general knowledge
फ़रवरी 04, 2021
भारत रत्न पुरस्कार तथा उनको पाने वालों के नाम
भारत रत्न से सम्मानित व्यक्ति
कला, साहित्य, विज्ञान ,सार्वजनिक सेवा तथा खेल में उत्कृष्ट योगदान के साथ जन सेवा के लिए दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मान को भारत रत्न सम्मान कहते हैं ।भारत रत्न की स्थापना 1954 में उस समय के राष्ट्रपति श्री राजेंद्र प्रसाद के द्वारा की गई थी ।
इस पुरस्कार में काँँन्से की धातु से निर्मित पीपल के पत्ते के आकार का अलंकरण होता है, जिस के मुख्य भाग पर प्लैटिनम से बने सूर्य की आकृति अंकित होती है तथा उसके नीचे भारत रतन शब्द खुदे हुए होते हैं और इसके पृष्ठ भाग पर राष्ट्रीय चिन्ह होता है तथा राष्ट्रीय चिन्ह के नीचे सत्यमेव जयते अंकित होता है ।
भारत रत्न से सम्मानित व्यक्ति |
इस लेख में प्रस्तुत है भारत रत्न प्राप्त करने वाली महान विभूतियां तथा इस पुरस्कार को प्राप्त करने के वर्ष के नाम के बारे में जानकारी
1 डॉ एस राधाकृष्णन
भारत रत्न प्राप्त करने वाले पहले भारतीय थे , डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन । इनको यह पुरस्कार 1954 ई में मिला था। डॉ एस राधाकृष्णन भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे।
2 सी राजगोपालाचारी
चक्रवर्ती राजगोपालाचारी भारत रत्न प्राप्त करने वाले दूसरे व्यक्ति थे , जिनको यह पुरस्कार 1954 ईस्वी में मिला था । बह एक स्वतंत्रता सेनानी तथा अंतिम गवर्नर जनरल थे ।
3 चंद्रशेखर वेंकट रमन
वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकट रमन को यह पुरस्कार 1954 में मिला था यह पुरस्कार उनको रमन प्रभाव की खोज के लिए मिला था । वह नोबल पुरस्कार विजेता भी थे
4 डॉक्टर भगवान दास
डॉक्टर भगवान दास एक स्वतंत्रता सेनानी और लेखक थे । उनको 1955 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
5 पंडित जवाहरलाल नेहरू
पंडित जवाहरलाल नेहरू उनको यह पुरस्कार 1955 में मिला था । पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के पहले प्रधानमंत्री एक लेखक व स्वतंत्रता सेनानी थे
6 सर डॉक्टर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया
विश्वेश्वरैया को भारत रतन से 1955 में सम्मानित किया गया था। वह। एक सिविल इंजीनियर व मैसूर के दीवान थे
7 गोविंद बल्लभ पंत
गोविंद बल्लभ पंत को यह पुरस्कार 1957 ईस्वी में मिला था ।
8 डीके कर्वे
डॉक्टर धोंडो केशव कर्वे को यह पुरस्कार 1957 में मिला था ।वह एक शिक्षक और समाज सुधारक थे।
9 बिधान चंद्र राय
डॉ बिधान चंद्र राय को यह पुरस्कार 1958 में मिला था । वह पेशे से एक चिकित्सक थे और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री भी थे
10 राजेंद्र प्रसाद
डॉ राजेंद्र प्रसाद को यह पुरस्कार 1961 में मिला था । वह भारत के प्रथम राष्ट्रपति तथा स्वतंत्रता सेनानी थे ।
11 पुरुषोत्तम दास टंडन
पुरुषोत्तम दास टंडन एक स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षक थे । 1961 में उनको भारत रत्न से सम्मानित किया गया था ।
12 जाकिर हुसैन
जाकिर हुसैन को यह पुरस्कार 1963 में मिला था ।
13डॉक्टर पांडुरंग वामन काणे
डॉक्टर पांडुरंग वामन संस्कृत के एक विद्वान थे उनको 1963 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
14 इंदिरा गांधी
14 इंदिरा गांधी
इंदिरा गांधी को यह पुरस्कार 1971 में मिला था । वह भारत की चौथी प्रधानमंत्री थी
15 वीवी गिरी
वीवी गिरी को यह पुरस्कार 1975 में मिला था। वह देश के चौथे राष्ट्रपति और श्रमिक संघ वादी थे
16 मदर टेरेसा
मदर टेरेसा को यह पुरस्कार 1980 में मिला था। वह कैथोलिक नन और मिशनरीज संस्थापक थे।
17 विनोबा भावे
विनोबा भावे को यह पुरस्कार 1982 में मिला था। वह एक। स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक थे।
18 खान अब्दुल गफ्फार खान
फ्रंटियर गांधी खान अब्दुल गफ्फार खान को यह पुरस्कार 1987 में मिला था वह इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाले प्रथम विदेशी नागरिक थे ।
19 डॉक्टर नेलसन मंडेला
डॉक्टर नेलसन मंडेला को यह पुरस्कार 1990 में मिला था । वह इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाले दूसरे विदेशी नागरिक थे । बह रंगभेद विरोधी आंदोलन के नेता थे
20 मोरारजी देसाई
मुरारजी देसाई को यह पुरस्कार 1991 में मिला था। वह देश के पांचवें प्रधानमंत्री और स्वतंत्रता सेनानी थे
21 मौलाना अबुल कलाम आजाद
मौलाना अबुल कलाम आजाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री और स्वतंत्रता सेनानी थे। उनको भारत रत्न पुरस्कार 1992 में मिला था
22 जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा
जेआरडी टाटा देश के जाने माने उद्योगपति थे । उनको 1992 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था ।
23 गुलजारी लाल नंदा
गुलजारी लाल नंदा को यह पुरस्कार 1997 में मिला था । गुलजारीलाल नंदा स्वतंत्रता सेनानी थे और दो बार भारत के कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहे थे।
24 डॉ एपीजे अब्दुल कलाम
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को भारत रतन का पुरस्कार 1997 में मिला था । वह देश के 11 बें राष्ट्रपति थे । इससे पहले वह इसरो में एक विज्ञानिक थे । श्री कलाम को मिसाइल मैन के नाम सेेेेेे भी जाना जाता हैै।
25 अरूणा आसिफ अली
अरूणा आसिफ अली को भारत रत्न का सम्मान 1997 में मिला था। वह एक स्वतंत्रता सेनानी थे
26 सी सुब्रमण्यम
श्री सुब्रमण्यम को 1998 में भारत रत्न मिला था। वह एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और कृषि मंत्री थे
27 एम एस सुब्बालक्ष्मी
एमएस सुब्बूलक्ष्मी को यह पुरस्कार 1998 में मिला था । वह एक शास्त्रीय संगीत गायिका थी।
28 अमर्त्य सेन और पंडित रविशंकर
प्रख्यात अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को यह पुरस्कार 1999 में मिला था ।मशहूर सितार वादक कलाकार पंडित रविशंकर अमर्त्य सेन के साथ इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाले इस साल दूसरे व्यक्ति थे ।
30 लता मंगेशकर और उस्ताद बिस्मिल्लाह खान
लता मंगेशकर और उस्ताद बिस्मिल्लाह खान को यह पुरस्कार 2001 में मिला था । उस्ताद बिस्मिल्लाह खान मशहूर शहनाई वादक और लता मंगेशकर एक मशहूर पार्श्वगायिका है।
32 पंडित भीमसेन जोशी
पंडित भीमसेन जोशी को यह पुरस्कार 2008 में मिला था । पंडित भीमसेन जोशी एक मशहूर शास्त्रीय गायक है
33 सीएनआर राव और सचिन तेंदुलकर
रसायन के विज्ञानिक सीएनआर राव और खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को यह पुरस्कार 2014 में मिला था ।
34 अटल बिहारी बाजपेयी और मदनमोहन मलवीय
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी और मदनमोहन मालवीय को यह पुरस्कार 2015 में मिला था। मदन मोहन मालवीय एक शिक्षाविद व समाज सुधारक थे।
35 प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी देश के पूर्व राष्ट्रपति और एक राजनेता है ।श्री प्रणब मुखर्जी को यह पुरस्कार 2019 के लिए मिला है।
36 नानाजी देशमुख
नानाजी देशमुख एक समाजसेवी और जनसंघ से जुड़े नेता है उनको 2019 के लिए भारत रत्न के लिए चुना गया था।
37 भूपेन हजारिका
भूपेन हजारिका एक संगीतकार और गायक थे । उनको 2019 के लिए भारत रत्न के लिए चुना गया था।
भारत रत्न से सम्मानित व्यक्ति मरणोपरांत
1 लाल बहादुर शास्त्री
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को यह पुरस्कार मरणोपरांत 1966 में मिला था । दैहिक स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत के तीसरे प्रधानमंत्री थे
2 के कामराज
के कामराज को यह पुरस्कार मरणोपरांत 1976 में मिला था । दैहिक स्वतंत्रता सेनानी तथा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री थे3 एमजी रामचंद्रन
मुर्दूर गोपाला रामचंद्रन को यह पुरस्कार मरणोपरांत 1988 को मिला था । वह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री थे4 डॉ भीमराव अंबेडकर
संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को यह पुरस्कार 1990 में मरणोपरांत मिला था । डॉ भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के वास्तु कार्य राजनीतिज्ञ और अर्थशास्त्री थे ।5 राजीव गांधी
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को यह पुरस्कार मरणोपरांत 1991 में मिला था ।6 सरदार बल्लभ भाई पटेल
आजाद भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को यह पुरस्कार मरणोपरांत 1991 में मिला था । वह स्वतंत्रता सेनानी थे7 गोपीनाथ बोर्दोलोई
गोपीनाथ बोर्दोलोई को यह पुरस्कार मरणोपरांत 1999 में मिला था ।8 जयप्रकाश नारायण
जयप्रकाश नारायण को यह पुरस्कार मरणोपरांत 1999 में मिला था9 मदन मोहन मालवीय
मदन मोहन मालवीय को यह पुरस्कार अटल बिहारी वाजपेई के साथ 2015 में मिला था ।
यह भी जरुर पढ़ें :-
Full Forms and Abbreviations
सामान्य ज्ञान अतिमहत्व पूर्ण प्रश्न
हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान
Long Articles
Multiple choice Questions
General Science MC Questions and Answers
Indian Constitution Questions and Answers
Mahatma Gandhi Related Questions Answers
History Questions and Answers
Current Affairs Questions Answers