हेलो दोस्तो,
बहुत-बहुत स्वागत
मेरा नाम राजेश कुमार है और मैंने इस ब्लॉग को शुरू किया है, सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को अच्छी तरह से आप तक पहुंचाने के लिए | जिससे आपकी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए तैयारी अच्छी तरह से हो सके | मैंने इस ब्लॉग में लंबे आर्टिकल भी लिखे हैं | प्रश्न और उत्तर की फॉर्मेट में भी आर्टिकल लिखे हैं तथा और अच्छी तरह से तैयारी करवाने के लिए इसमें मैंने क्विज (Quiz ) को भी शामिल किया है जिसके लिए मैंने प्रश्न को लिखकर उसके चार options दिए हैं लेकिन उत्तर को हाइड ( Hide) करके रखा है जब आप show answer पर click करेंगे आपको सही उत्तर तभी दिखेगा | इसलिए Quiz Format के प्रश्न उत्तर मेरे हिसाब से प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए बहुत अच्छे होते हैं क्योंकि जब तक उत्तर को hide करके नहीं रखा जाता है, हमारी नजर पहले ही सही उत्तर पर पड़ जाती है और हमारी तैयारी इस तरह से अधूरी ही रह जाती है |
इस Blog/Website के अतिरिक्त मेरे यूट्यूब चैनल भी हैं जिसमें से एक चैनल का नाम है "GK 2 JOB" जो सामान्य ज्ञान की तैयारी को और अच्छी तरह से करने के लिए बनाया गया है |
आप सभी भी जानते ही होंगे कि किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में सामान्य ज्ञान के अतिरिक्त Reasoning और Mathematics का बहुत बड़ा योगदान होता है इसलिए Reasoning और Mathematics की तैयारी करवाने के लिए मैंने एक यूट्यूब चैनल बनाया है जिसका नाम है "Exam Cracker" . इस चैनल में मेरे अब तक 55,000 से ज्यादा Subscribers हो चुके हैं |
अगर आप रिजनिंग की और अच्छी तरह से तैयारी करना चाहते हैं तो उसके लिए आप मेरी Website www.DhimanRajeshDhiman.com जरूर visit करें| इसमें आपको reasoning की बहुत अच्छी तरह से explain किए हुए problems के solution मिलेंगे |
अब मैं आपको अपने बारे में बताता हूं, मैं हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा से हूं और पेशे से एक अध्यापक हूं मुझे अध्यापन का कार्य करते हुए लगभग 23 वर्ष हो चुके हैं इस दौरान मैंने जो कुछ भी सीखा है वह सब आपके साथ बांटने का प्रयास कर रहा हूं |
अगर आप फेसबुक का प्रयोग करते हैं और फेसबुक की videos देखना पसंद करते हैं तो आप मुझे फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं मैंने फेसबुक में अपने पेज पर बहुत सारी videos अपलोड करके रखी हुई है ,मेरे फेसबुक पेज का नाम है Dhiman Rajesh Dhiman.
आप मुझे इंस्टाग्राम, टि्वटर पर भी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कर सकते हैं |
धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your valuable suggestions to this post