About Me (मेरे बारे में)
नमस्कार दोस्तों,
आप सभी का इस ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत है!
मेरा नाम राजेश कुमार धीमान है। इस ब्लॉग की शुरुआत मैंने सामान्य ज्ञान, रीजनिंग और गणित जैसे विषयों की तैयारी में विद्यार्थियों की मदद के उद्देश्य से की है। मेरी कोशिश है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण और व्यवस्थित सामग्री सरल भाषा में उपलब्ध करवाई जाए।
ब्लॉग की विशेषताएं:
-
सामान्य ज्ञान से जुड़े लंबे लेख, जो परीक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं।
-
प्रश्न-उत्तर फॉर्मेट में लेख, जिससे रिवीजन आसान हो सके।
-
Quiz Format में प्रश्न, जिसमें चार विकल्प दिए गए हैं और सही उत्तर Hide रहता है।इससे छात्र पहले स्वयं प्रयास करते हैं और फिर उत्तर चेक करते हैं – जो एक बेहतरीन अभ्यास विधि है।
मेरे यूट्यूब चैनल्स:
-
GK 2 JOB – सामान्य ज्ञान की तैयारी को मजेदार और प्रभावी बनाने के लिए।
-
Exam Cracker – रीजनिंग और गणित की गहराई से तैयारी के लिए।(इस चैनल पर अब तक 58,000+ सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं।)
मेरी वेबसाइट्स:
-
www.DhimanRajeshDhiman.com – रीजनिंग के हल सहित विस्तार से समझाए गए प्रश्नों के लिए।
थोड़ा मेरे बारे में:
मैं हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा से हूं और पेशे से एक अध्यापक हूं। मुझे अध्यापन क्षेत्र में 27 वर्षों का अनुभव है। इस अनुभव से प्राप्त ज्ञान को मैं आप सभी के साथ साझा करना चाहता हूं, ताकि अधिक से अधिक छात्र लाभान्वित हो सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your valuable suggestions to this post