हिमाचल प्रदेश के धर्म और आस्था से जुड़े प्रश्न - GK 2 JOB, Hppsc gk questions in Hindi, gk, सामान्य ज्ञान प्रश्न 2024, general knowledge questions

Breaking

हिमाचल प्रदेश के धर्म और आस्था से जुड़े प्रश्न

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं  के  लिए  जैसेकि JOA, TGT TET, JBT TET, TGT commission, Nursing, UPSC SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, SSC  CGL, NTPC, SSC CHSL,  ALLIED  SERVICES, SUB INSPECTOR Exams  ,  Railway, पटवार , सेना भर्ती, पुलिस भर्ती इत्यादि के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न यहां पर डिस्कस  किए गए हैं। तो इस तरह आप इस पोस्ट के सारे प्रश्न पढ़ के हिमाचल प्रदेश  और अन्य परीक्षाओं   के बारे में वो सब जान सकते हैं जो प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जाता है। 





हिमाचल प्रदेश के धर्म और आस्था से जुड़े प्रश्न




(1)  शिरगुल देवता की पूजा किस क्षेत्र में की जाती है?

(A) सिरमौर-शिमला 

(B) ऊना-हमीरपुर 

(C) बिलासपुर-सोलन 

(D) काँगड़ा-चम्बा 

...... इस प्रश्न का उत्तर है [A]->   सिरमौर-शिमला   


(2)   अक्तूबर 2015 में भारत और दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच से पहले HPCA ने वर्षा को मैच में खलल न डालने के लिए किस स्थानीय देवता की पूजा करवाई थी?

(A) माहूनाग 

(B) भागसूनाग

(C) इन्दरूनाग

(D) कामरूनाग

...... इस प्रश्न का उत्तर है [C]-->> इन्दरूनाग 


(3)   मलाणा गाँव के जामलू देवता को अर्पण किया जाता है?

(A) कच्चा नारियल 

(B) सफेद ऊनी शॉल 

(C) चाँदी से बनी घोड़े की मूर्ति 

(D) सोने का छत्र 

...... इस प्रश्न का उत्तर है [C]-->> चाँदी से बनी घोड़े की मूर्ति   


(4)   किस देवी को लाटां वाली कहा गया है?

(A) नैना देवी

(B) चिन्तपूर्णी

(C) ज्वालामुखी

(D) चामुण्डा देवी

...... इस प्रश्न का उत्तर है [C]->  ज्वालामुखी


(5)  कुल्लू घाटी के मणिकर्ण को किस देवता से जोड़ा जाता है?

(A) वरुण

(B) शिव

(C) विष्णु

(D) इन्द्र

...... इस प्रश्न का उत्तर है [C]->  शिव  


(6) लाहौल क्षेत्र के निवासी किस धर्म में विश्वास करते हैं?

(A) बौद्ध धर्म

(B) कुत्सित बौद्ध धर्म

(C) जैन धर्म

 (D) इस्लाम धर्म

...... इस प्रश्न का उत्तर है [B]-> कुत्सित बौद्ध धर्म   


(7)   कुमारसेन क्षेत्र का 'मुख्य देवता' किसे माना जाता है?

(A) बाडू

(B) कोकस्वार महादेव

(C) कामरू

(D) चतुर्भुज

...... इस प्रश्न का उत्तर है [B]-> कोकस्वार महादेव 


(8)   हिमाचल में भक्ति पंथ को आगे बढ़ाने का अग्रदूत कौन रहा है?

(A) राजा साहिल वर्मन

(B) राजा मारू वर्मन

(C) राजा प्रताप वर्मन

(D) राजा बलभद्र वर्मन   

...... इस प्रश्न का उत्तर है [A]->  राजा साहिल वर्मन 


(9) हाटकोटी, निचार और सराहन के बीच क्या समानता पाई जाती है?

(A) फलों के बगीचे 

(B) चारागाह 

(C) देवी की पूजा का स्थान 

(D) शिव पूजा का स्थान      

...... इस प्रश्न का उत्तर है [C]-> देवी की पूजा का स्थान  


(10)    हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर भगवान शिव की 81 फुट की प्रतिमा स्थापित की गई है?

(A) कोटला कलां (ऊना)

(B) जोगिन्द्र नगर (मण्डी)

(C) संगला (किन्नौर)

(D) नूरपुर (काँगड़ा)    

...... इस प्रश्न का उत्तर है [A]->  कोटला कलां (ऊना) 


(11)    किस पुराण के अनुसार बाणासुर को, जो ऊपरी शिमला के सराहन क्षेत्र का शासक था, को कृष्ण ने मारा था। 

(A) तप पुराण

(B) अन्न पुराण

(C) देव पुराण

(D) गरुड़ पुराण

    

...... इस प्रश्न का उत्तर है [C]-> देव पुराण 


(12).  लोकगाथा के अनुसार बाबा बालकनाथ ने किस स्त्री की गौएं चराई?

(A) रामप्यारी

(B) रत्नी

(C) बाला सुन्दरी

(D) तारा   

...... इस प्रश्न का उत्तर है [B]->  रत्नी 


(13).  रेणुका रिश्ते में ऋषि जमदग्नि की क्या लगती थी? 

(A) बेटी 

(B) पत्नी 

(C) बहन 

(D) माँ  

...... इस प्रश्न का उत्तर है [B]->  पत्नी    


(14). कौन-सा ऋषि हिमाचल प्रदेश से संबद्ध नहीं रहा है?

(A) व्यास 

(B) मार्कण्डेय 

(C)  लोमश

(D)  बाल्मीकि

...... इस प्रश्न का उत्तर है [D]->   बाल्मीकि   


(15).  बुशहर रियासत की कुल देवी कौन है?

(A) भीमाकाली 

(B) शिव 

(C) हनुमान 

(D) महिषासुरमर्दिनी 

...... इस प्रश्न का उत्तर है [D]->   महिषासुरमर्दिनी 


(16).   जामलू देवता की पूजा कहाँ होती है? 

(A) मणिकर्ण

(B) निर्मण्ड

(C) मलाणा

(D) वशिष्ठ  

...... इस प्रश्न का उत्तर है [C]->   मलाणा 


(17).  गुरु गोविंद सिंह इनमें से किस स्थान पर कभी नहीं गए? 

(A) मण्डी 

(B) धर्मशाला 

(C) नैना देवी 

(D) पौंटा साहिब 

...... इस प्रश्न का उत्तर है [B]-> धर्मशाला  


(18).    किसने यह आदेश दिया कि भगवान की मूर्ति के पास रखे एक रुपये और ताँबे के 2 सिक्कों को अलग कर हर वर्ष अयोध्या भेजा जाये।

(A) राजा जगत सिंह, कुल्लू 

(B) राजा बिशन सिंह, गुलेर 

(C) राजा सूरजसेन, मण्डी 

(D) राजा ईश्वरसेन, सुकेत    

...... इस प्रश्न का उत्तर है [A]->   राजा जगत सिंह, कुल्लू  


(19)   पांडवमहिषी द्रौपदी का अंत्येष्टि स्थल किसे माना जाता है?

(A) जास्कर

(B) ताण्डी

(C) गोंदला

(D) रोहतांग      

...... इस प्रश्न का सही उत्तर है (B) ->  ताण्डी         


(20).  रिन चान साँग पो कौन थे?

(A) एक तिब्बती विद्वान जिन्हें बौद्ध धर्म से संबंधित अध्ययन के लिए भारत भेजा गया था 

(B) तिब्बत के एक प्रसिद्ध इतिहासकार 

(C) तिब्बती शासक जिसने पृथक् तिब्बत राज्य की स्थापना की थी 

(D) एक प्रसिद्ध तिब्बती कवि    

...... इस प्रश्न का उत्तर है [A]->    एक तिब्बती विद्वान जिन्हें बौद्ध धर्म से संबंधित अध्ययन के लिए भारत भेजा गया था  गोखले  


(21)  महान धर्मगुरु पद्मसंभव ने किस शताब्दी में हि.प्र. में बौद्ध धर्म का प्रचार किया था?

(A) ईसा पूर्व तीसरी शताब्दी 

(B) ईसा पश्चात् पाँचवीं शताब्दी 

(C) ईसा पश्चात् आठवीं शताब्दी 

(D) ईसा पश्चात् तीसरी शताब्दी   

...... इस प्रश्न का उत्तर है [C]-> ईसा पश्चात् आठवीं शताब्दी     


(22).  रेणुका धाम इनमें से किससे संबंधित है?

(A) श्रीकृष्ण 

(B) संसार चंद 

(C) परशुराम 

(D) वशिष्ठ  

...... इस प्रश्न का उत्तर है [C]-> परशुराम 


(23)   हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्र में किस धर्म के अनुयायियों का बाहुल्य है?

(A) बौद्ध धर्म की महायान शाखा के 

(B) हीनयान शाखा के 

(C) वज्रयान शाखा के 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

...... इस प्रश्न का उत्तर है [C]->  वज्रयान शाखा के  


(24).  बौद्ध संत अविलोकितेश्वर का संबंध किस स्थान से है?

(A) दत्तनगर (शिमला)

(B) रिवालसर (मण्डी)

(C) रिब्बा (किन्नौर)

(D) त्रिलोकपुर (काँगड़ा)    

...... इस प्रश्न का उत्तर है [D]->  त्रिलोकपुर (काँगड़ा)      


(25).   हिमाचल में 'इष्ट देवता' का देवता होता है?

(A) व्यक्ति

(B) राज्य

(C) कुल

(D) ग्राम    

...... इस प्रश्न का उत्तर है [A]->   व्यक्ति 


(26). तिब्बती धर्मगुरु (विद्वान) रिन-चान-साँग पो   कितने वर्षों तक लाहौल-स्पीति और किन्नौर में ठहरे?

(A) 7 वर्ष

(B) 13 वर्ष

(C) 17 वर्ष

(D) 20 वर्ष    

...... इस प्रश्न का उत्तर है [C]->   17 वर्ष 


(27).  बिलासपुर जिले के लोग बैसाखी के दिन किस धार्मिक स्थल पर डुबकी लगाते हैं? 

(A) मारकण्डा

(B) श्री नैना देवी जी

(C) रुकमणी कुण्ड

(D) हरिद्वार

...... इस प्रश्न का उत्तर है [A]-> मारकण्डा    


(28).   हि.प्र. के किस स्थान पर मारिच देवता की पूजा की जाती है?

(A) हमीरपुर-सुजानपुर

(B) अर्की-कुनिहार

(C) कुमारसेन-कोटगढ़

(D) बिलासपुर-सुंदरनगर

...... इस प्रश्न का उत्तर है [C]-> कुमारसेन-कोटगढ़ 


(29).   परशुराम की पूजा हि.प्र. की पहाड़ियों में कहाँ से शुरू हुई?

(A) ममेल (मण्डी)

(B) निर्मण्ड (कुल्लू)

(C) नीरथ (शिमला)

(D) उपरोक्त सभी

...... इस प्रश्न का उत्तर है [D]->   उपरोक्त सभी  


(30).  हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र में वासुकी नाग की पूजा प्रसिद्ध है?

(A) सिरमौर

(B) कुल्लू

(C) ऊना

(D) चम्बा

...... इस प्रश्न का उत्तर है [D]-> चम्बा 


प्रतियोगी परीक्षाओं जैसेकि JOA, TGT TET, JBT TET, TGT commission, Nursing, SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, पटवार , सेना भर्ती, पुलिस भर्ती इत्यादि के लिए  HP TGT Arts TET 30 GK questions, HP TGT Arts Preparation, Solved HP TGT Arts TET 2022 ,  Arts commission question paper  ,जनरल नॉलेज क्वेश्चन , जीके क्वेश्चन आंसर , g.k questions and answers in hindi 2022, GK Questions in Hindi  प्रश्नों  को शामिल किया गया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your valuable suggestions to this post

Popular

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *