प्रतियोगिता परीक्षा में विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न हो या फिर UPSC का test हमेशा सामान्य ज्ञान के प्रश्न (top 25 science quiz questions in hindi) JOA, TGT TET, JBT TET, TGT commission, Nursing, SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, पटवार , सेना भर्ती, पुलिस भर्ती इत्यादि लिए सामान्य ज्ञान में इतिहास, खेलकूद समसामयिक, अर्थव्यवस्था और विज्ञान से जुड़े प्रश्न भी पूछे जाते हैं। आज की इस पोस्ट में सामान्य विज्ञान के 25 अति महत्पूर्ण प्रश्नों को शामिल किया गया है।
सामान्य विज्ञान के 25 अति महत्वपूर्ण प्रश्न
(1) दूध की शुद्धता किस यंत्र द्वारा मापी जाती है?
(1) थर्मामीटर Thermometer
(2) नैनोमीटर Nanometer
(3) डाइनेमोमीटर Dynometer
(4) लैक्टोमीटर Lactometer
......इस प्रश्न का उत्तर है (4)---->लैक्टोमीटर
(2) DDT की फुल फॉर्म क्या होती है?
(1) Dichloro-Diphenyl-Trichloroethane
(2) Difloro-Diphenyl-Trifloroethane
(3) Diphthero-Diphenyl-Trifloroethane
(4) Dichloro-Diphenyl-Trichlorobenzoate
इस प्रश्न का उत्तर है (1)----> Dichloro-Diphenyl-Trichloroethane(3) "पालक के पत्ते" Spinach किसके सबसे अधिक स्त्रोत हैं?
(1) निकोटीन (Nicotine)
(2) आयरन (Iron)
(3) विटामिन-ई
(4) विटामिन-ए
...... इस प्रश्न का उत्तर है (2)-->> आयरन (Iron)(4 ) वर्णांध ( Colour Blindness) व्यक्ति निम्न में से क्या होता है?
(1) दूर की चीजें नहीं देख सकने वाला
(2) काला रंग नहीं देख सकने वाला
(3) कुछ रंगों के बीच भेद नहीं करने वाला
(4) इनमें से कोई नहीं
...... इस प्रश्न का उत्तर है (3)-> कुछ रंगों के बीच भेद नहीं करने वाला(5) अंडा मृदु जल ( Soft Water ) में डूब जाता है, किंतु नमक के सांद्र में तैरता है, क्योंकि
(1) अंडा घोल से नमक का अवशोषण (Absorption) करता है और फैल जाता है
(2) एल्बुमिन (Albumin) नमक के घोल में घुल जाता है और अंडा हल्का हो जाता है
(3) नमक के घोल का घनत्व (Density) अंडे के घनत्व से अधिक हो जाता है
(4) जल का पृष्ठ तनाव (Surface Tension) अधिक हो जाता है
...... इस प्रश्न का उत्तर है (3)-> नमक के घोल का घनत्व ( density ) अंडे के घनत्व से अधिक हो जाता है |(6) इनमें से कौन-सा मुख्य कोशिकीय ईंधन है ?
(1) ग्लूकोस Glucose
(2) फ्रुक्टोज Fructose
(3) गैलेक्टोज Galactose
(4) लेक्टोज Lactose
(7) औरलोन किस से बनने वाला पॉलीमर है?
(1) Acrylonitrile
(2) Neopreen
(3) Vineyl fluoride
(4) टेट्राफ्लोरोएथिलीन Tetrafloroethelene
...... इस प्रश्न का उत्तर है (1)-> Acrylonitrile(8) बिना किसी ताप परिवर्तन के किसी पदार्थ को द्रव से गैस में परिवर्तित करने के लिए अपेक्षित ऊष्मा को किसकी गुप्त ऊष्मा कहा जाता है?
(1) उर्ध्वपातन
(2) संघनन
(3) वाष्पन
(4) वाष्पीभवन
...... इस प्रश्न का उत्तर है (3)-> वाष्पन(9) इंटरफेरॉन एक प्रतिविषाणुक कौन सा है?
(1) पेक्टिन Pactin
(2) प्रोटीन Protone
(3) न्यूक्लिक अम्ल Nuclic acid
(4) हार्मोन Hormone
...... इस प्रश्न का उत्तर है (2)-> प्रोटीन(10) रक्त का लाल रंग किसके कारण होता है?
(1) प्लाजमा
(2) हिमोग्लोबिन
(3) आरबीसी
(4) डब्ल्यूबीसी
...... इस प्रश्न का उत्तर है (2)-> हिमोग्लोबिन(11) प्रयोगशाला में बनने वाला सबसे पहला योगिक कौन है ?
(1) अल्कोहल
(2) खानेवाला सोडा
(3) यूरिया
(4) लाल दवा
...... इस प्रश्न का उत्तर है (3 )-> यूरिया(12) बी सी जी का टीका कौन सी बीमारी दूर करने के लिए लगाया जाता है?
(1) डिप्थीरिया
(2) पीलिया
(3) चेचक
(4) टीवी
...... इस प्रश्न का उत्तर है (4)-> टीवी(13) विद्युत बल्ब ( Electric Bulb ) का फिलामेंट किस धातु का बना होता है?
(1) लोहा
(2) तांबा
(3) पीतल
(4) टंगस्टन
...... इस प्रश्न का उत्तर है (4)-> टंगस्टनहाइड्रोजन बम (Hydrogen Bomb |
(14) हाइड्रोजन बम (Hydrogen Bomb) की खोज किसने की थी?
(1) थॉमस एडिशन
(2) मैडम क्यूरी
(3) एडवर्ड टेलर
(4) ऑटोहान
...... इस प्रश्न का उत्तर है (3)-> एडवर्ड टेलर(15) एन्जाइम (Enzyme ) किसके बने होते हैं ?
(1) प्रोटीन के Protene
(2) फफूंदी के Fungus
(3) सूक्ष्म जीवाणुओं के Micro organism
(4) इनमें से कोई नहीं
...... इस प्रश्न का उत्तर है (3)-> प्रोटीन के Protene(16) हाईड्रोजन की खोज ( Discovery of Hydrogen ) किसने की थी?
(1) जेजे थॉमसन J J Thomson
(2) रदरफोर्ड Rutherford
(3) चैडविक Chedwick
(4) हेनरी केवेंडिस Henry Qwendish
...... इस प्रश्न का उत्तर है (4)-> हेनरी केवेंडिस Henry Qwendish(17) चेचक के टीके का अविष्कार किसने किया था?
(1) किंडल
(2) एडिशन
(3) न्यूटन
(4) एडवर्ड जेनर
...... इस प्रश्न का उत्तर है (4)-> एडवर्ड जेनर(18) कंप्यूटर के जनक कौन है ?
(1) न्यूटन Newton
(2) बिल गेट्स Bill Gates
(3) आइंस्टाइन Einstein
(4) चार्ल्स बेबीज Charls Babege
(19) बल्ब के अविष्कार कौन है?
(1) थॉमस एडिशन Thomas Edison
(2) आइंस्टाइन Einstein
(3) न्यूटन Newton
(4) अल्फ्रेड नोबल Alfred Nobel
(20) टेलीफोन की खोज किसने की थी?
(1) ग्राहम बेल Grahm Bell
(2) मैडम क्यूरी Madam Queery
(3) वाटर मैन Water man
(4) अल्फ्रेड नोबेल Alfred Nobel
...... इस प्रश्न का उत्तर है (1)-> ग्राहम बेल Grahm Bell(21) किस ब्लड ग्रुप ( Blood Group ) का व्यक्ति सर्वग्राही ( Universal Donor ) होता है?
(1) AB
(2) O
(3) B
(4) A
...... इस प्रश्न का उत्तर है (2)-> O(22). निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन गर्म होने पर नष्ट हो जाता है?
(1) विटामिन D
(2) विटामिन A
(3) विटामिन B
(4) विटामिन C
...... इस प्रश्न का उत्तर है (4)-> विटामिन C(23) किस विटामिन की कमी के कारण स्वच्छपटलमृदुता होता है ?
(1) ए
(2) ब
(3) सी
(4) डी
...... इस प्रश्न का उत्तर है (1)-> ए(24) दूध में पाए जाने वाले मुख्य प्रोटीन का क्या नाम है?
(1) केसीन
(2) ग्लोबिन
(3) ग्लोब्युलिन
(4) अल्ब्यूमिन
...... इस प्रश्न का उत्तर है (1)-> केसीन(25) किस ब्लड ग्रुप ( Blood Group ) का व्यक्ति सार्वभौमिक स्वीकर्ता (Universal Accepter) होता है?
(1) AB
(2) O
(3) B
(4) A
...... इस प्रश्न का उत्तर है (1)-> AB
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your valuable suggestions to this post