1857 के विद्रोह से संबंधित प्रश्न उत्तर, Questions related to revolt of 1857 के प्रश्न उत्तर सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे कि JOA, TGT TET, JBT TET, TGT commission, Nursing, SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, SSC CGL, SSC CHSL, ALLIED SERVICES, SUB INSPECTOR EXAMS, पटवार , सेना भर्ती, पुलिस भर्ती इत्यादि के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न यहां पर शामिल किए गए हैं। तो इस तरह आप इस पोस्ट के सारे प्रश्न पढ़ के हिमाचल प्रदेश और अन्य परीक्षाओं के बारे में वो सब जान सकते हैं जो प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जाता है।
1857 के विद्रोह से संबंधित 25 प्रश्न उत्तर
[1]. 1857 के विद्रोह का मुख्य कारण क्या था?
(1) अंग्रेजों द्वारा भारतीय जनता का आर्थिक शोषण
(2) अंग्रेजों द्वारा भारतीय जनता का मानसिक शोषण
(3) अंग्रेजों द्वारा भारतीय जनता का मानसिक शोषण
(4) इनमें से कोई भी नहीं
...... इस प्रश्न का सही उत्तर है (1) -> अंग्रेजों द्वारा भारतीय जनता का आर्थिक शोषण[2]. 1857 ई की क्रांति की शुरुआत कब हुई थी ?
(1) 9 मई 1857
(2) 10 मई 1857
(3) 29 मई 1857
(4) 19 मई 1857
...... इस प्रश्न का सही उत्तर है (2) -> 10 मई 1857[3]. रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम क्या था?
(1) लक्ष्मी
(2) मणिकर्णिका
(3) रजिया
(4) इनमें से कोई नहीं
[4]. 1857 ई. का विद्रोह कहां से आरंभ हुआ था?
(1) सूरत से
(2) मेरठ से
(3) इंदौर से
(4) ग्वालियर से
...... इस प्रश्न का सही उत्तर है (2) -> मेरठ से[5]. 1857 ई. के विद्रोह में अहम भूमिका किसने निभाई थी?
(1) तात्या टोपे
(2) नानासाहेब
(3) कुंवर सिंह
(4) मंगल पांडे
...... इस प्रश्न का सही उत्तर है (4) -> मंगल पांडे[6]. मंगल पांडे किस बटालियन से संबंधित थे?
(1) 34वीं नेटिव इन्फेंट्री
(2) 44वीं नेटिव इन्फेंट्री
(3) 54वीं नेटिव इन्फेंट्री
(4) 64वीं नेटिव इन्फेंट्री
...... इस प्रश्न का सही उत्तर है (1) -> 34वीं नेटिव इन्फेंट्री
[7]. 1857 ई. के विद्रोह का बिहार में नेतृत्व किसने किया था?
(1) खान बहादुर खान
(2) नानासाहेब
(3) कुंवर सिंह
(4) तात्या टोपे
...... इस प्रश्न का सही उत्तर है (3) -> कुंवर सिंह[8]. 1857 ई. के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
(1) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(2) लॉर्ड डलहौजी
(3) लॉर्ड ऑकलैंड
(4) लॉर्ड कैनिंग
...... इस प्रश्न का सही उत्तर है (4) -> लॉर्ड कैनिंग[9]. 1857 ई. के विद्रोह को स्वतंत्रता की पहली लड़ाई किसने कहा था?
(1) वीर दामोदर सावरकर
(2) ताराचंद
(3) अशोक मेहता
(4) अवंती बाई लोधी
...... इस प्रश्न का सही उत्तर है (1) -> वीर दामोदर सावरकर[10]. तात्या टोपे का मूल नाम क्या था ?
(1) केशवचंद्र
(2) कुंवर सिंह
(3) नानासाहेब
(4) रामचंद्र पांडुरंग
...... इस प्रश्न का सही उत्तर है (4) -> रामचंद्र पांडुरंग[11]. 1857 ई. के सैनिक विद्रोह के बाद ब्रिटिश सरकार ने किसे पकड़कर फांसी पर चढ़ाया था?
(1) लक्ष्मीबाई
(2) तात्या टोपे
(3) नाना साहिब
(4) टीपू सुल्तान
...... इस प्रश्न का सही उत्तर है (2) -> तात्या टोपे[12]. 1857 ई. के बरेली विद्रोह का नेता कौन था?
(1) खान बहादुर खान
(2) कुंवर सिंह
(3) तात्या टोपे
(4) टीपू सुल्तान
...... इस प्रश्न का सही उत्तर है (1) -> खान बहादुर खान[13]. बेगम हजरत महल ने 1857 ई. के विद्रोह का नेतृत्व निम्नलिखित में से किस शहर से किया था?
(1) लखनऊ
(2) बरेली
(3) बैरकपुर
(4) कानपुर
...... इस प्रश्न का सही उत्तर है (1) -> लखनऊ[14]. अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बी वाले कारतूस से चलने वाली एनफील्ड राइफल कब शामिल की गई थी?
(1) जनवरी 1857
(2) फरवरी 1857
(3) मार्च 1857
(4) अप्रैल 1857
...... इस प्रश्न का सही उत्तर है (1) -> जनवरी 1857ये भी पढ़ें :-
General science Questions and Answers in Hindi 2021
[15]. 1857 की क्रांति के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे ?
(1) विलियम कुक
(2) लॉर्ड कुक
(3) लॉर्ड पामस्टर्न
(4) इनमें से कोई नहीं
...... इस प्रश्न का सही उत्तर है (3) -> लॉर्ड पामस्टर्न
[16]. मंगल पांडे की घटना कहां हुई थी?
(1) बैरकपुर छावनी
(2) सूरत
(3) कानपुर
(4) झांसी
...... इस प्रश्न का सही उत्तर है (1) -> बैरकपुर छावनी[17]. किसके द्वारा "हड़प की नीति" को अपनाया गया था ?
(1) लॉर्ड कैनिंग
(2) लॉर्ड डलहौजी
(3) लॉर्ड रीडिंग
(4) लॉर्ड इरविन
...... इस प्रश्न का सही उत्तर है (2) -> लॉर्ड डलहौजी[18]. 1857 के विद्रोह को किसने शुरू किया था?
(1) अधिकारियों ने
(2) सिपाहियों ने
(3) राजाओं ने
(4) अंग्रेजों ने
...... इस प्रश्न का सही उत्तर है (2) -> सिपाहियों ने[19]. 1857 के विद्रोह में किस नेता का नाम "धोन्धु पंत" था?
(1) तात्या टोपे
(2) नानासाहेब
(3) मंगल पांडे
(4) बहादुर शाह जफर
...... इस प्रश्न का सही उत्तर है (2) -> नानासाहेब(2) नानासाहेब के
(3) मंगल पांडे के
(4) तात्या टोपे के
...... इस प्रश्न का सही उत्तर है (2) -> नानासाहेब के
[21]. क्रांति दूत के नाम से किसे जाना जाता है ?
(1) मंगल पांडे
(2) अजीमुल्ला खान
(3) बहादुर शाह जफर
(4) तात्या टोपे
...... इस प्रश्न का सही उत्तर है (3) -> अजीमुल्ला खानये भी पढ़ें :-
G K Questions and answers in Hindi
सामान्य ज्ञान अति महत्वपूर्ण प्रश्न
[22]. रानी लक्ष्मीबाई को अंतिम युद्ध में किस का सामना करना पड़ा था?
(1) नील
(2) हैवलॉक
(3) ह्युरोज़
(4) गफ
...... इस प्रश्न का सही उत्तर है (3) -> ह्युरोज़[23]. रानी लक्ष्मीबाई को वीरगति कब प्राप्त हुई थी?
(1) 17 जुलाई 1858 ई .
(2) 17 जुलाई 1858 ई .
(3) 27 जून 1858 ई .
(4) 17 जून 1858 ई .
...... इस प्रश्न का सही उत्तर है (4) -> 17 जून 1858 ई .
[24]. "इंडियन वॉर ऑफ इंडिपेंडेंस 1857 "पुस्तक के लेखक कौन थे?
(1) वी डी सावरकर
(2) आर सी मजूमदार
(3) एस बी चौधरी
(4) एस एन सेन
...... इस प्रश्न का सही उत्तर है (1) -> वी डी सावरकर[25]. 1857 की स्वाधीनता संग्राम का प्रतीक क्या था?
(1) रुमाल
(2) कमल और रोटी
(3) हिरण
(4) तलवारें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your valuable suggestions to this post