करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2022
(1) भारतीय रेलवे ने किस राज्य में दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बनाने की घोषणा की हैं?
(A) मेघालय
(B) मणिपुर
(C) उत्तर प्रदेश
(D) कर्नाटक
...... इस प्रश्न का उत्तर है (B)-> मणिपुर(2). भारत में सबसे बड़ा बस स्टैंड किस शहर में स्थित हैं?
(A) चेन्नई
(B) नई दिल्ली
(C) पटना
(D) बेंगलुरु
......इस प्रश्न का उत्तर है (B)----> नई दिल्ली
(3) राज्यसभा के नए महासचिव निम्न में से कौन नियुक्त किए गए हैं ?
(A) प्रियंका गुप्ता
(B) पीसी मोदी
(C) कमलेश सिंह
(D) कीकोलू नागरी
...... इस प्रश्न का उत्तर है (B)-->> पीसी मोदी(4 ) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के नए महानिदेशक कौन बने हैं ?
(A) गुलाबी सिंह लालू
(B) सत्यनारायण प्रधान
(C) महावीर स्वामी
(D) दाया किशोर कुमार बच्चन
...... इस प्रश्न का उत्तर है (B)-> सत्यनारायण प्रधान(5) आईसीसी (ICC) के स्थायी सीईओ कौन नियुक्त किए गए हैं?
(A) ज्योफ एलार्डिस
(B) लंबोदरी घोष
(C) जॉन ख़स्बमिस
(D) मोहन ज़दूरी
...... इस प्रश्न का उत्तर है (A)-> ज्योफ एलार्डिस(6) कौन सा शहर लगातार पांचवीं बार सबसे स्वच्छ शहर बना हैं?
(A) सूरत
(B) इंदौर
(C) चंडीगढ़
(D) दिल्ली
...... इस प्रश्न का उत्तर है (B)-> इंदौर(7) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के नये प्रमुख कौन बने हैं ?
(A) मंशी भाभा
(B) शील वर्धन सिंह
(C) श्रीवर्धन सेन
(D) अमित गोसाई
...... इस प्रश्न का उत्तर है (B)-> शील वर्धन सिंह(8) 2021 का बुकर पुरस्कार किसने जीता हैं?
(A) विराट कोहली
(B) मलाइका शास्त्री
(C) डेमन गलगुट
(D) मैंट्रा रोस्टर
...... इस प्रश्न का उत्तर है (C)-> डेमन गलगुटहिमाचल प्रदेश के सामान्य ज्ञान के लिए ये पढ़ें :-
हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान भाग 9
हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान भाग 8
(9) किसे भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच बनाया गया हैं?
(A) महेंद्र सिंह धोनी
(B) राहुल द्रविड़
(C) चेतन शर्मा
(D) गौतम गंभीर
...... इस प्रश्न का उत्तर है (B)-> राहुल द्रविड़(10) इस समय राज्यसभा का अध्यक्ष कौन हैं?
(A) रामनाथ कोविंद
(B) वेंकैया नायडू
(C) ओम बिरला
(D) पीयूष गोयल
...... इस प्रश्न का उत्तर है (B)-> वेंकैया नायडू(11) कौन भारतीय मूल की महिला कनाडा की नई रक्षा मंत्री बनी हैं?
(A) अनीता आनंद
(B) ममता बजाज
(C) सविता सिंह
(D) अर्चना पांडे
...... इस प्रश्न का उत्तर है (A)-> अनीता आनंद(12) वैश्विक खाद्य सुरक्षा रिपोर्ट में भारत को कौन सा स्थान मिला हैं?
(A) 71 वां
(B) 72 वां
(C) 75 वां
(D) 89 वीं
...... इस प्रश्न का उत्तर है (A)-> 71 वां(13) कौन भारत की 21वीं महिला ग्रैंडमास्टर बनी हैं?
(A) दिव्या देशमुख
(B) किरण गुप्ता
(C) अजंता महतो
(D) बजाज सिंह
...... इस प्रश्न का उत्तर है (A)-> दिव्या देशमुख(14) चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL का फाइनल खिताब 2021 तक कितनी बार जीता हैं?
(A) पांचवी बार
(B) तीसरी बार
(C) चौथी बार
(D) दूसरी बार
...... इस प्रश्न का उत्तर है (C)-> चौथी बार(15) फेसबुक इंडिया के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर कौन बने हैं?
(A) रंजीत रंजन
(B) बिनोद हार्दिक
(C) राजीव अग्रवाल
(D) मैत्री शाह
...... इस प्रश्न का उत्तर है (C)-> राजीव अग्रवाल(16) पंजाब के नए मुख्यमंत्री का नाम क्या हैं?
(A) चौधरी राहुल सिंह
(B) भूपेंद्र पटेल
(C) चरणजीत सिंह चन्नी
(D) बीएस येदुरप्पा
...... इस प्रश्न का उत्तर है (C)-> चरणजीत सिंह चन्नीहिमाचल प्रदेश के सामान्य ज्ञान के लिए ये पढ़ें :-
हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान भाग 7
हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान भाग 6
(17) हाल ही में 100% वयस्क आबादी का टीकाकरण करने वाला पहला राज्य कौन बना हैं?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) केरल
...... इस प्रश्न का उत्तर है (C)-> हिमाचल प्रदेश(18) ICC महिला बल्लेबाजी रैंकिंग में किसने शीर्ष स्थान हासिल किया हैं?
(A) मिताली राज
(B) एलिसे पेरी
(C) स्मृति मंधाना
(D) टैमी ब्यूमोंटे
...... इस प्रश्न का उत्तर है (A)-> मिताली राज(19) भारतीय वायु सेना (IAF) के नए प्रमुख नियुक्त किए गए हैं ?
(A) यूपी चौधरी
(B) एमपी चौधरी
(C) पीके चौधरी
(D) वीआर चौधरी
...... इस प्रश्न का उत्तर है (D)-> वीआर चौधरी(20) अफगानिस्तान को 6.4 करोड़ डॉलर की सहायता किस देश ने देने का ऐलान किया है?
(A) पाकिस्तान
(B) अमेरिका
(C) नेपाल
(D) जापान
...... इस प्रश्न का उत्तर है (B)-> अमेरिका(21) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर 2021 को किस टीवी को लॉन्च किया हैं?
(A) लोकसभा टीवी
(B) डिजिटल टीवी
(C) संसद टीवी
(D) इनमें से कोई नहीं
...... इस प्रश्न का उत्तर है (C)-> संसद टीवी(22). 2020 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल कहाँ संपन्न हुए ?
(A) नई दिल्ली
(B) टोक्यो
(C) बीजिंग
(D) एथेंस
...... इस प्रश्न का उत्तर है (B)-> टोक्यो(23) अरविंद त्रिवेदी का 83 वर्ष की उम्र में निधन हुआ हैं, वह क्या थे ?
(A) गणितज्ञ
(B) अभिनेता
(C) वैज्ञानिक
(D) शिक्षा मंत्री
...... इस प्रश्न का उत्तर है (B)-> अभिनेता, इन्होंने रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण में रावण का किरदार निभाया थाहिमाचल प्रदेश के सामान्य ज्ञान के लिए ये पढ़ें :-
हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान भाग 5
हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान भाग 4
(A) नीरज चोपड़ा
(B) सतीश रेड्डी
(C) कुमारी बबली
(D) ब्रेन हसीन
...... इस प्रश्न का उत्तर है (B)-> सतीश रेड्डी(25) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नए CEO कौन बने हैं ?
(A) अभिनंदन आनंद
(B) जितेंद्र त्रिपाठी
(C) रितेश चौहान
(D) राहुल आनंद
...... इस प्रश्न का उत्तर है (C)-> रितेश चौहानप्रतियोगी परीक्षाओं जैसेकि JOA, TGT TET, JBT TET, TGT commision,Nursing, SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, पटवार , सेना भर्ती, पुलिस भर्ती इत्यादि के लिए current affairs for competitive exams in hindi के महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया गया था | आप इस पोस्ट के बारे में अपनी बहुमूल्य राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें.
नीचे दिए quiz को खेल कर अपना स्कोर चेक करें
To Read All Previous Post Click Here
यह भी जरुर पढ़ें :-
Full Forms and Abbreviations
सामान्य ज्ञान अतिमहत्व पूर्ण प्रश्न
हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान
Long Articles
Multiple choice Questions
General Science MC Questions and Answers
Indian Constitution Questions and Answers
Mahatma Gandhi Related Questions Answers
History Questions and Answers
Current Affairs Questions Answers
भारत के प्रधानमंत्री से सम्बंधित प्रश्न
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your valuable suggestions to this post