सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न ( Most important Gk Questions and Answers 2022 in hindi ) जैसेकि JOA, TGT TET, JBT TET, TGT commission, Nursing, SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, SSC CGL, SSC CHSL, ALLIED SERVICES, SUB INSPECTOR EXAMS, पटवार , सेना भर्ती, पुलिस भर्ती इत्यादि के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न यहां पर शामिल किए गए हैं। तो इस तरह आप इस पोस्ट के सारे प्रश्न पढ़ के हिमाचल प्रदेश और अन्य परीक्षाओं के बारे में वो सब जान सकते हैं जो प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जाता है।
सामान्य ज्ञान के 25 अति महत्वपूर्ण प्रश्न
1. विजय नगर साम्राज्य की स्थापना कब हुई थी?
(B) 1336 ई
(C) 1444 ई
(D) 1555 ई
2. कृष्णदेव राय विजय नगर साम्राज्य का शासक कब बना था?
(B) 1344 ई.में
(C) 1529 ई. में
(D) 1389 ई. में
इस प्रश्न का उत्तर है (A)---->1509 ई. में
3. विजय नगर साम्राज्य की स्थापना किसके शासन काल में हुई थी?
(B) अकबर
(C) मोहम्मद बिन तुगलक
(D) विष्णु देव राय
4. विजयनगर सम्राज्य किस नदी के तट पर स्थित था?
(B) गोदावरी
(C) महानदी
(D) तुंगभद्रा नदी
5. कृष्णदेव राय के किन यूरोपवासियों के साथ मैत्रिपूर्ण संबंध थे ?
(B) अंग्रेजों के साथ
(C) पुर्तगालियों के साथ
(D) इनमें से कोई नहीं
6. सर्वप्रथम किसने 1857 के विद्रोह को भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कहा था?
(B) बिपिन चंद्र पाल
(C) सर जॉन लॉरेंस
(D) आरसी मजूमदार
7. निम्नलिखित में से किसने तीनों गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया था?
(B) सरदार बल्लभभाई पटेल
(C) भीमराव अम्बेडकर
8. तीनो गोलमेज सम्मेलनों का आयोजन कहां हुआ था?
(B) कलकत्ता
(C) लंदन
(D) टोक्यो
9. पहले गोलमेज सम्मेलन का आयोजन कब हुआ था?
(B) 1922
(C) 1910
(D) 1931
10.भारतीय के राष्ट्रीय ध्वज "तिरंगा" का डिजाइन किसने तैयार किया था?
(B) भीखाजी कामा
(C) कमला देवी चट्टोपाध्याय
(D) पिंगली वेंकैया
11. निम्नलिखित में से किस महिला ने भारतीय तिरंगा सबसे पहले फहराया था?
(B) भीखाजी कामा
(C) कमला देवी चट्टोपाध्याय
(D) दुर्गा भाभीम
12. हुमायूँ का मकबरा कहाँ पर स्थित है?
(B) सिकंदरा
(C) दिल्ली
(D) लाहौर
13. औरंगजेब का मकबरा कहाँ पर स्थित है?
(A) आगरा
(B) खुलदाबाद
(C) दिल्ली
(D) लाहौर
14 अकबर का मकबरा कहाँ पर स्थित है?
(A) आगरा
(B) सिकंदरा
(C) दिल्ली
(D) लाहौर
15.काबुल में किसका मकबरा स्थित है?
(C) बाबर
(D) शाहजहां
16. निम्नलिखित में से किसे "लोकमान्य " कहा जाता है?
(A) राम मनोहर लोहिया
(B) महात्मा गांधी
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) बाल गंगाधर तिलक
17.निम्नलिखित में से किसे "लोकनायक" कहा जाता है?
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) महात्मा गांधी
18. "अल्बर्ट आइंस्टाइन" Albert Einstein निम्न में से क्या एक प्रसिद्ध थे?
(B) रसायन शास्त्री ( Chemist)
(C) भौतिक शास्त्री (Physicist )
(D) चिकित्सक (Therapist)
19 भारत का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है?
(B) महावीर चक्र
(C) अशोक चक्र
(D) परम विशिष्ट चक्र
20. भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है?
(B) पद्म विभूषण
(C) पद्म भूषण
(D) भारत रत्न
21. अर्जुन पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(B) समाज सेवा में श्रेष्ठ कार्य के
(C) युद्ध भूमि में वीरता के लिए
(D) खेलकूद में श्रेष्ठ निष्पादन के लिए
22. अनुच्छेद-370 ( Article 370 ) का संबंध किस राज्य के लिए विशेष प्रावधानों से था?
(B) पश्चिम बंगाल
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश
23. राजा भोज निम्नलिखित में से किस राजवंश से संबंधित थे?
(B) गुर्जर
(C) उत्पल
(D) करकोटा
24. पूर्व प्रधानमंत्री "इंदिरा गांधी" की हत्या किस दिन की गई थी?
(B) 31 अक्टूबर 1984
(C) 15 अगस्त 1948
(D) 22 मई 1991
25. सापेक्षता के सिद्धांत ( Theory of Relativity ) की खोज किसने की थी?
(A) ग्राहम बेल Grahm Bell
(B) अल्बर्ट आइंस्टाइन Albert Einstein
(C) थॉमस एडिशन Thomas Edison
(D) जेम्स वाट James Watts
Full Forms and Abbreviations
सामान्य ज्ञान अतिमहत्व पूर्ण प्रश्न
हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान
Long Articles
Multiple choice Questions
General Science MC Questions and Answers
Indian Constitution Questions and Answers
Mahatma Gandhi Related Questions Answers
History Questions and Answers
Current Affairs Questions Answers
भारत के प्रधानमंत्री से सम्बंधित प्रश्न
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your valuable suggestions to this post