Indian geography questions and answers in hindi सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसेकि JOA, TGT TET, JBT TET, TGT commision,Nursing, SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, पटवार , सेना भर्ती, पुलिस भर्ती इत्यादि के भारतीय भूगोल में पूछे जाने वाले 25 अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्न यहां पर discuss की गए हैं। तो इस तरह आप इस में वो सब जान सकते हैं जो प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जाता है।
भारतीय भूगोल के अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्न
(1) लघु हिमालय किसके मध्य में स्थित है?
(1) शिवालिक और महान हिमालय के मध्य में
(2) ट्रांस हिमालय और महान हिमालय के मध्य में
(3) ट्रांस हिमालय और शिवालिक के मध्य में
(4) शिवालिक और बाहरी हिमालय के मध्य में
...... इस प्रश्न का उत्तर है (1)-> शिवालिक और महान हिमालय के मध्य में(2). कश्मीर को शेष भारत के साथ जोड़ने वाला दर्रा क्या कहलाता है?
(1) नीति दर्रा
(2) बनिहाल दर्रा
(3) कराकोरम दर्रा
(4) बोलन दर्रा
इस प्रश्न का उत्तर है (2)----> बनिहाल दर्रा(3) निम्न में से किस घाटी में "करेवा" पाये जाते हैं?
(1) फ्लावर घाटी
(2) दून घाटी
(3) कश्मीर घाटी
(4) ब्रह्मपुत्र घाटी
...... इस प्रश्न का उत्तर है (3)-->> कश्मीर घाटी(4 ) "माना" दर्रा किस राज्य में स्थित है?
(1) उत्तर प्रदेश
(2) उत्तराखंड
(3) जम्मू कश्मीर
(4) हिमाचल प्रदेश
...... इस प्रश्न का उत्तर है (2)-> उत्तराखंड(5) जहाँ पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट मिलते हैं ,वहां निम्नलिखित में से कौन सी पहाड़ियां अवस्थित हैं?
(1) शेवराय
(2) विन्ध्या
(3) नीलगिरी
(4) कार्डामम
...... इस प्रश्न का उत्तर है (3)-> नीलगिरी(6) "बालचा धूरा" दर्रा निम्न मे से किस किस को जोड़ता है?
(1) सिक्किम और तिब्बत
(2) कुमायूँ और तिब्बत
(3) कश्मीर और हिमाचल
(4) जम्मू और तिब्बत
...... इस प्रश्न का उत्तर है (2)-> कुमायूँ और तिब्बत(7) "शेवराय" पहाड़ियां कहां पर अवस्थित है?
(1) आंध्र प्रदेश
(2) कर्नाटक
(3) तमिलनाडु
(4) केरल
...... इस प्रश्न का उत्तर है (3)-> ) तमिलनाडु(8) निम्न में से कौन सी नदी "रिफ्ट" घाटी से होकर बहती है?
(1) गंगा
(2) नर्मदा
(3) कृष्ण
(4) ब्रह्मपुत्र
...... इस प्रश्न का उत्तर है (2)-> नर्मदा(9) जलेप ला दर्रा कहां पर स्थित है?
(1) कश्मीर हिमालय
(2) पंजाब हिमालय
(3) सिक्किम हिमालय
(4) कुमाऊँ हिमालय
...... इस प्रश्न का उत्तर है (3)-> सिक्किमयह भी जरुर पढ़ें :-
General science Questions and Answers in Hindi 2021
संघ लोक सेवा आयोग के लिए बहु विकल्पीय प्रश्न
(10) पश्चिम से पूर्व की ओर निम्नलिखित में से कौन सा एक पहाड़ियों का सही क्रम है?
(1) महादेव - मैंकाल- गढ़जात
(2) महादेव- गढ़जात - मैंकाल
(3) मैंकाल- महादेव- गढ़जात
(4) मैंकाल- गढ़जात -महादेव
...... इस प्रश्न का उत्तर है (1)-> महादेव - मैंकाल- गढ़जात(11) तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश, का पूर्वी तट क्या कहलाता है?
(1) ओंगोल
(2) मालवार
(3) कोरोमंडल
(4) पायन
...... इस प्रश्न का उत्तर है (3 )-> कोरोमंडल(12) कुल्लू घाटी किन दो पर्वत श्रेणियों के मध्य स्थित है?
(1 लद्दाख एवं पीर पंजाल
(2) निम्न हिमालय एवं सिक्किम
(3) रन ज्योति एवं नाग टिब्बा
(4) धौलाधार एवं पीरपंजाल
...... इस प्रश्न का उत्तर है (4)-> धौलाधार एवं पीरपंजाल(13) अरावली एवं विंध्य श्रृंखलाओं के मध्य कौन सा पठार स्थित है?
(1) मालवा का पठार
(2) छोटा नागपुर का पठार
(3) दक्कन का पठार
(4) प्रायद्वीपीय पठा
...... इस प्रश्न का उत्तर है (1)-> मालवा का पठार(14) शहाद्रि क्षेत्र के नाम से निम्नलिखित मे से कौन सा घाट जाना जाता है?
(1) पूर्वी घाट
(2) पश्चिमी घाट
(3) शिवालिक
(4) विंध्य
...... इस प्रश्न का उत्तर है (2)-> पश्चिमी घाट(15) निम्नलिखित मे से कौन सी श्रेणी महाराष्ट्र में स्थित नहीं है?
(1) बालाघाट श्रेणी
(2) हरिचंद्र श्रेणी
(3) मांडव श्रेणी
(4) सतमाला श्रेणी
...... इस प्रश्न का उत्तर है (3)->मांडव श्रेणीयह भी जरुर पढ़ें :-
(16) काराकोरम पर्वत श्रेणी का पूर्व नाम क्या है?
(1) कृष्णगिरि
(2) राकापोशी
(3) सागरमाथा
(4) K2 श्रेणी
...... इस प्रश्न का उत्तर है (1)-> कृष्णगिरि(17 ) कोनसी पर्वत श्रेणी भारत में स्थित है?
(1) पीर पंजाल
(2) सुलेमान
(3) अराकान योमा
(4) साल्ट रेंज
...... इस प्रश्न का उत्तर है (1)-> पीर पंजाल(18) काठियाबाढ़ प्रायद्वीप एक उदाहरण है?
(1) नई मस्जिद तट रेखा का
(2) मस्जिद तट रेखा का
(3) रिया तट रेखा का
(4) एशियन तट रेखा का
...... इस प्रश्न का उत्तर है (1)-> नई मस्जिद तट रेखा का(19) नंगा पर्वत चोटी किस श्रेणी में स्थित है?
(1) जास्कर श्रेणी
(2) लद्दाख श्रेणी
(3) काराकोरम श्रेणी
(4) हिमालय श्रेणी
...... इस प्रश्न का उत्तर है (4)->हिमालय श्रेणी(20) बारालाचा दर्रा किस राज्य में स्थित है?
(1) जम्मू कश्मीर
(2) सिक्किम
(3) उत्तराखंड
(4) हिमाचल प्रदेश
...... इस प्रश्न का उत्तर है (4)-> हिमाचल प्रदेश(21) दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी का क्या नाम है?
(1) अमरकंटक
(2) महेन्द्र गिरी
(3) अनाईमूडी
(4) दोदाबेटा
...... इस प्रश्न का उत्तर है (3)-> अनाईमूडी(22). नाथूला दर्रा किस राज्य में स्थित है?
(1) मेघालय
(2) असम
(3) सिक्किम
(4) अरुणाचल प्रदेश
...... इस प्रश्न का उत्तर है (3)-> सिक्किम(23) भारत की निम्नलिखित में से कौन सी पर्वत श्रेणी केवल एक ही राज्य में फैली हुई है?
(1) सतपुड़ा
(2) अजंता
(3) अरावली
(4) शहाद्रि
...... इस प्रश्न का उत्तर है (2)-> अजंतायह भी जरुर पढ़ें :-
(24) भारत में कितने राज्य तट रेखा से जुड़े हुए हैं?
(1) 8
(2) 9
(3) 10
(4) 7
...... इस प्रश्न का उत्तर है (2)-> 9(25) जोजिला दर्रा निम्न में से किन को जोड़ता है?
(1) जम्मू और श्रीनगर
(2) श्रीनगर और लेह
(3) तिब्बत और लद्दाख
(4) शिमला और चम्बा घाटी
...... इस प्रश्न का उत्तर है (1)-> श्रीनगर और लेह
Full Forms and Abbreviations
सामान्य ज्ञान अतिमहत्व पूर्ण प्रश्न
हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान
Long Articles
Multiple choice Questions
General Science MC Questions and Answers
Indian Constitution Questions and Answers
Mahatma Gandhi Related Questions Answers
History Questions and Answers
Current Affairs Questions Answers
भारत के प्रधानमंत्री से सम्बंधित प्रश्न
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your valuable suggestions to this post