Himachal pradesh general knowledge questions answers in hindi, हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान इस पोस्ट में JOA, TGT TET, JBT TET, TGT commission, Nursing, SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, SSC CGL, SSC CHSL, ALLIED SERVICES, SUB INSPECTOR EXAMS, पटवार , सेना भर्ती, पुलिस भर्ती इत्यादि के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न यहां पर शामिल किए गए हैं। तो इस तरह आप इस पोस्ट के सारे प्रश्न पढ़ के हिमाचल प्रदेश और अन्य परीक्षाओं के बारे में वो सब जान सकते हैं जो प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जाता है।
25 Most Important Himachal pradesh general knowledge questions answers in hindi
(1) हिमाचल प्रदेश के प्रथम राज्यपाल का क्या नाम है?
(1) एस चक्रवर्ती
(2) अमीननुद्दीन अहमद खान
(3) राजा बजरंग बहादुर सिंह
(4) मेजर जनरल हिम्मत सिंह ( सेवानिवृत्त)
...... इस प्रश्न का उत्तर है (1)-> एस चक्रवर्ती(2) हिमाचल प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री का क्या नाम है ?
(1) श्री शांता कुमार
(2) डा. यशवंत सिंह परमार
(3) श्री पदम सिंह
(4) राजा वीरभद्र सिंह
...... इस प्रश्न का उत्तर है (2)-> डा. यशवंत सिंह परमार(3) हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायधीश का क्या नाम था?
(1) एस चक्रवर्ती
(2) मिर्ज़ा हमीदुल्ला बेग
(3) एस नारायण स्वामी
(4) इनमें से कोई नहीं
...... इस प्रश्न का उत्तर है (2)-->> मिर्ज़ा हमीदुल्ला बेग(4) हिमाचल प्रदेश के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष का क्या नाम था?
(1) विपिन सिंह परमार
(2) देश राज महाजन
(3) विद्या स्टोक्स
(4) जयवंत राम
...... इस प्रश्न का उत्तर है (4)-> जयवंत राम(5) हिमाचल प्रदेश के प्रथम उपराज्यपाल कौन थे? { उप-राज्यपाल 01 मार्च 1952 से 24 जनवरी 1971 }
(1) एस चक्रवर्ती
(2) अमीन उद्दीन अहमद खान
(3) राजा बजरंग बहादुर सिंह
(4) मे.ज. हिम्मत सिंह
...... इस प्रश्न का उत्तर है (4)-> मे.ज. हिम्मत सिंह(6) हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी ?
(1) चंद्रेश कुमारी
(2) राजकुमारी अमृत कौर
(3) लीला सेठ
(4) इनमें से कोई नहीं
...... इस प्रश्न का उत्तर है (3)->लीला सेठ(7) हिमाचल प्रदेश विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?
(1) विद्या स्टोक्स
(2) लीला टंडन
(3) धनेश्वरी ठाकुर
(4) इंदु गोस्वामी
...... इस प्रश्न का उत्तर है (1)-> विद्या स्टोक्स(8) हिमाचल प्रदेश की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी?
(1) उर्मिला नय्यर
(2) शीला कौल
(3) शीला दीक्षित
(4) इनमें से कोई नहीं
...... इस प्रश्न का उत्तर है (2)-> शीला कौल(9) हिमाचल प्रदेश से प्रथम महिला लोकसभा सदस्य कौन थी?
(1) चंद्रेश कुमारी
(2) प्रतिभा सिंह
(3) विप्लव ठाकुर
(4) राजकुमारी अमृत कौर
...... इस प्रश्न का उत्तर है (1)-> चंद्रेश कुमारी(10) हिमाचल प्रदेश के पहले राज्यसभा सांसद कौन थे?
(1) एस चक्रवर्ती
(2) लीला देवी
(3) जयवंत राम
(4) चिरंजी लाल वर्मा
...... इस प्रश्न का उत्तर है (4)-> चिरंजी लाल वर्मा(11) निम्नलिखित में से किसके द्वारा जसवां राजसी राज्य की स्थापना की गई थी ?
(1) पूर्व चंद
(2) हरिचंद
(3) उदय चंद
(4) दुर्गा चंद
...... इस प्रश्न का उत्तर है (1)-> पूर्व चंद(12) हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर 4 MW सौर परियोजना स्थापित की गई है ?
(1) कड़छम वांगटू
(2) जाहू
(3) देव कोठी
(4) इनमें से कोई नहीं
...... इस प्रश्न का उत्तर है (2)-> जाहू(13) हिमाचल प्रदेश का राजकीय पक्षी का क्या नाम है ?
(1) पश्चिमी ट्रगोपन ( जुजुराना )
(2) मोनल
(3) मोर
(4) इनमें से कोई नहीं
...... इस प्रश्न का उत्तर है (1)-> पश्चिमी ट्रगोपन ( जुजुराना )(14) चंबा के किस शासक ने अपने राज्य में चूहों के मारने पर प्रतिबंध लगाया था ?
(1) साहिल बर्मन
(2) आदित्य बर्मन
(3) लक्ष्मी बर्मन
(4) इनमें से कोई नहीं
...... इस प्रश्न का उत्तर है (4)-> इनमें से कोई नहीं, इस प्रश्न का सही उत्तर है मुसान बर्मन(15) हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सुप्रसिद्ध गुफा मंदिर दियोटसिद्ध स्थित है ?
(1) हमीरपुर
(2) बिलासपुर
(3) कांगड़ा
(4) उना
...... इस प्रश्न का उत्तर है (1)-> हमीरपुर(16) हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सुप्रसिद्ध शाहतलाई मंदिर स्थित है ?
(1) हमीरपुर
(2) बिलासपुर
(3) कांगड़ा
(4) उना
...... इस प्रश्न का उत्तर है (2)-> बिलासपुर(17) हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सुप्रसिद्ध बालासुंदरी माता का मंदिर स्थित है ?
(1) हमीरपुर
(2) बिलासपुर
(3) शिमला
(4) सिरमौर
...... इस प्रश्न का उत्तर है (4)-> सिरमौर(18). हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सुप्रसिद्ध माता भंगायनी देवी का मंदिर स्थित है ?
(1) हमीरपुर
(2) बिलासपुर
(3) शिमला
(4) सिरमौर
...... इस प्रश्न का उत्तर है (4)-> सिरमौर(19). निम्नलिखित में से कौन-सी हिमाचल प्रदेश की सुदूर पर्वत श्रृंखला है?
(1) धौलाधार
(2) जास्कर
(3) पीर पंजाल
(4) शिवालिक
...... इस प्रश्न का उत्तर है (2)-> जास्कर(20). हिमाचल प्रदेश में आर्मी पब्लिक स्कूल कहां स्थित है ?
(1) कसौली
(2) चाइल
(3) डगशाई
(4) सांगटी
...... इस प्रश्न का उत्तर है (3)-> डगशाई(21). हिमाचल प्रदेश में निम्नलिखित में से "बड़ा सिगड़ी" किसका नाम है ?
(1) हिम नद
(2) नदी
(3) नृत्य
(4) पर्वत
...... इस प्रश्न का उत्तर है (1)-> हिम नदये भी पढ़ें :-
(22). हिमाचल प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव कौन थी?
(1) राजकुमारी अमृत कौर
(2) आशा स्वरूप
(3) लीला सेठ
(4) शीला कौल
...... इस प्रश्न का उत्तर है (2)-> आशा स्वरूप(23). हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(1) 1978
(2) 1988
(3) 1972
(4) 1985
...... इस प्रश्न का उत्तर है (3)-> 1972(24).हिमाचल प्रदेश के किस जिले में लिंग्टी ( Lingti valley) घाटी स्थित है ?
(1) किन्नौर
(2) शिमला
(3) लाहौल व स्पीति
(4) कुल्लू
...... इस प्रश्न का उत्तर है (3)-> लाहौल व स्पीति(25). हिमाचल प्रदेश में " गर्झा " (Garzha) क्या है ?
(1) स्थानीय नृत्य
(2) स्थानीय व्यंजन
(3) लोकगीत
(4) लाहौल का दूसरा लोकप्रिय नाम
...... इस प्रश्न का उत्तर है (4)->लाहौल का दूसरा लोकप्रिय नामप्रतियोगी परीक्षाओं जैसेकि JOA, TGT TET, JBT TET, TGT commission, Nursing, SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, पटवार , सेना भर्ती, पुलिस भर्ती इत्यादि के लिए Himachal pradesh general knowledge questions answers in hindi, हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान को शामिल किया गया था | आप इस पोस्ट के बारे में अपनी बहुमूल्य राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें.
यह भी जरुर पढ़ें :-
Full Forms and Abbreviations
सामान्य ज्ञान अति महत्वपूर्ण प्रश्न
हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान
Long Articles
Multiple choice Questions
General Science MC Questions and Answers
Indian Constitution Questions and Answers
Mahatma Gandhi Related Questions Answers
History Questions and Answers
Current Affairs Questions Answers
भारत के प्रधानमंत्री से सम्बंधित प्रश्न
Reasoning Website Questions and Explanation
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your valuable suggestions to this post