सौर मंडल तथा इसके ग्रह
सूर्य सौरमंडल का केंद्र है सूर्य का व्यास 13 लाख 90 हजार किलोमीटर है सूर्य पृथ्वी से 109 गुना बड़ा है सूर्य अकाश गंगा की केंद्र की परिक्रमा करता है इसे अकाश गंगा की परिक्रमा करने में 22 से 25 करोड़ वर्ष लगते हैं सूर्य 251 किलोमीटर प्रति सेकंड से परिक्रमा करता है यह हाइड्रोजन और हीलियम का विशाल गोला है।
बुध { Mercury }
बुध सूरज के सबसे नजदीक का ग्रह है बुध का व्यास लगभग 4880 किलोमीटर है बुध ग्रह सबसे छोटा ग्रह है बुध ग्रह से अगर सूर्य को देखेंगे तो यह 3 गुना बड़ा दिखाई देगा अगर आपका वजन पृथ्वी पर 100 किलो है तो बुध में आपका वजन 38 किलो ही होगा बुध को सूर्य का एक चक्कर लगाने में 88 दिन लगते हैं बुध ग्रह सूर्य से चार करोड़ 60 लाख से 7 करोड किलोमीटर दूर है बुध का अपना कोई उपग्रह नहीं है बुध ग्रह को हम सूर्य अस्त होने के बाद खुली आंख से देख सकते हैं बुध ग्रह में ऑक्सीजन सोडियम हाइड्रोजन हीलियम पोटैशियम पाए जाते हैं बुध का दिन का तापमान 450 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का तापमान -176 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंचता है।
शुक्र { Venus }
शुक्र ग्रह सूर्य से दूसरे नंबर पर आता है इसको सूर्य का चक्कर लगाने में 224.7 दिन लगते हैं और अपनी जगह घूमने के लिए 243 दिन लगते हैं शुक्र सूर्य से 10 करोड़ 80 लाख किलोमीटर दूर है इसका अपना कोई ग्रह नहीं है इसका व्यास 12092 में किलोमीटर है शुक्र ग्रह को हम नंगी आंखों से देख सकते हैं शुक्र ग्रह पर 96% कार्बन डाइऑक्साइड है यह सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह है यहां पर तापमान 462 डिग्री तक पहुंचता है।
Solar system |
पृथ्वी {Earth}
यह ग्रह सूर्य से तीसरे नंबर पर आता है पृथ्वी को सूर्य का चक्कर लगाने में 365 दिन 6 घंटे से ज्यादा का समय लगता है पृथ्वी अपने कक्ष में घूमने में 24 घंटे लेती है पृथ्वी पर 70% नाइट्रोजन 21% ऑक्सीजन और थोड़ा मात्रा में आयरन ओर कार्बन डाइऑक्साइड है पृथ्वी सूर्य से 14 करोड 96 लाख किलोमीटर दूर है पृथ्वी का एक अपना उपग्रह चंद्रमा है इसका व्यास 12742 किलोमीटर है पृथ्वी का अधिकम तापमान 56 . 7 डिग्री और कम से कम तापमान - 89 .2 डिग्री रहता है।
मंगल { Mars}
यह ग्रह सूर्य से चौथे नंबर पर आता है यह सूर्य से 23 करोड किलोमीटर दूर है मंगल ग्रह को सूर्य का एक चक्कर लगाने में 1 साल 322 दिन लगते हैं और अपनी जगह घूमने में 24 घंटे 39 मिनट लगते हैं अगर किसी आदमी का भार पृथ्वी पर 100 किलो हो तो मंगल ग्रह पर उसका भार 37 किलोग्राम होगा मंगल ग्रह का तापमान - 55 डिग्री सेंटीग्रेड से लेकर 130 डिग्री सेंटीग्रेड तक होता है मंगल ग्रह का व्यास 6794 किलोमीटर है मंगल ग्रह के 2 उपग्रह है मंगल ग्रह में 95% कार्बन डाइऑक्साइड है मंगल ग्रह में लाल मिट्टी होने के कारण इसे लाल ग्रह भी कहा जाता है।
बृहस्पति {Jupiter}
ये ग्रह सूर्य से पांचवें नंबर पर आता है यह सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है बृहस्पति ग्रह के अपने 79 उपग्रह है इस ग्रह का तापमान माइनस 108 डिग्री तक होता है बृहस्पति ग्रह सूर्य से एक करोड 8340821 किलोमीटर दूर है बृहस्पति को सूर्य का एक पूरा चक्कर लगाने में 11 साल 317 दिन लगते हैं और इसको अपनी कक्षा में घूमने में 9 घंटे 56 मिनट लगते हैं यह पृथ्वी से 318 गुना बड़ा है यहां पर 71% हाइड्रोजन 24% हीलियम 5% अन्य द्रव्यमान उपस्थित है बृहस्पति का व्यास 1 लाख 42984 किलोमीटर है।
शनि { Satrun}
यह ग्रह सूर्य से छठे नंबर पर आता है यह ग्रह एक गैस का गोला है शनि ग्रह सूर्य से 1426666400 किलोमीटर दूर है शनि ग्रह का व्यास 102728 किलोमीटर है इसको सूर्य का एक पूरा चक्कर लगाने के लिए 29 साल 175 दिन लगते हैं और अपनी जगह घूमने के लिए 10 घंटा 40 मिनट लगाता है यहां पर 96% हाइड्रोजन 3% हीलियम तथा बाकी 1% अन्य द्रव्यमान उपस्थित है।
अरुण {Neptune}
यह ग्रह सूर्य से सातवें नंबर पर आता है सूर्य से 3005800000 किलोमीटर दूर है इसका व्यास 51118 किलोमीटर है अरुण ग्रह के अपने 27 उपग्रह है यह ग्रह उल्टी दिशा में घूमता है इस ग्रह का तापमान माइनस 197 डिग्री सेंटीग्रेड है|इस ग्रह को सूर्य का एक चक्कर लगाने में 84 साल लग जाते हैं वह अपनी जगह घूमने में 17 घंटे 14 मिनट लगाता है | इस ग्रह में 83% हाइड्रोजन 15% हिलियम तथा 2.3% मिथेन पाई गई है यह ग्रह भी एक गैस का गोला है।
बरूण {Uranus}
यह ग्रह सूर्य से आठवें स्थान पर आता है वरुण के अपने 13 उपग्रह है यह ग्रह सूर्य से 439 करोड 8396441 किलोमीटर दूर है वरुण ग्रह अपनी कक्षा में घूमने में 16 घंटे 12 मिनट लेता है और इसको सूरत के गिर्द घूमने में 7190 दिन लगते हैं यहां पर 80% हाइड्रोजन 19% हीलियम 1% उपस्थित है इस ग्रह का औसतन तापमान -200 डिग्री सेंटीग्रेड है।
Full Forms and Abbreviations
सामान्य ज्ञान अतिमहत्व पूर्ण प्रश्न
हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान
Long Articles
Multiple choice Questions
General Science MC Questions and Answers
Indian Constitution Questions and Answers
Mahatma Gandhi Related Questions Answers
History Questions and Answers
Current Affairs Questions Answers
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your valuable suggestions to this post