आई सी सी क्रिकेट विश्व कप के विजेता, The winners of I C C Cricket world cup - GK 2 JOB, Hppsc gk questions in Hindi, gk, सामान्य ज्ञान प्रश्न 2024, general knowledge questions

आई सी सी क्रिकेट विश्व कप के विजेता, The winners of I C C Cricket world cup

आई सी सी क्रिकेट विश्व कप के विजेता


एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप 1975 में ICC (इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ क्रिकेट) द्वारा शुरू किया गया था, 1983 तक विश्व कप क्रिकेट के मैच प्रत्येक मैच 60 ओवर के होते थे। 1983 के विश्व कप क्रिकेट के बाद एक दिवसीय मैच को 50 ओवर तक घटा दिया गया था। यहां इस लेख में आपको आईसीसी विश्व कप विजेता टीम, विजेता कप्तान, उपविजेता टीम, मैच का खिलाड़ी, श्रृंखला का खिलाड़ी ज्ञान हो सकता है।

I C. C WORLD CUP
Source of Image Google

कौन सा
 विश्व कप
किस
 वर्ष
मेजबान
 देश
विजेता
 टीम
उपविजेता
 टीम
1 1975 इंग्लैंड वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया
2 1979 इंग्लैंड वेस्टइंडीज इंग्लैंड
3 1983 इंग्लैंड भारत वेस्टइंडीज
4 1987 भारत ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड
5 1992 ऑस्ट्रेलिया/न्यूजीलैंड पाकिस्तान इंग्लैंड
6 1996 भारत/पाकिस्तान/श्रीलंका श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया
7 1999 इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान
8 2003 दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया भारत
9 2007 वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका
10 2011 भारत भारत श्रीलंका
11 2015 ऑस्ट्रेलिया/न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया न्यूज़ीलैंड
12 2019 इंग्लैंड/वेल्स इंग्लैंड न्यूज़ीलैंड
13 2022 भारत ऑस्ट्रेलिया भारत

पहला आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 1975

पहले विश्व कप क्रिकेट की मेजबानी इंग्लैंड ने की थी। इस विश्व कप के सभी मैच 60 ओवर के थे। फाइनल मैच के स्कोर थे
वेस्टइंडीज 291-8, ऑस्ट्रेलिया 274,
वेस्टइंडीज 17 रन से जीता
विजेता वेस्टइंडीज
विजेता टीम के कप्तान थे क्लाइव लॉयड
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी क्लाइव लॉयड थे। उपविजेता टीम ऑस्ट्रेलिया थी।

 दूसरा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 1979

दूसरा विश्व कप क्रिकेट भी इंग्लैंड द्वारा होस्ट किया गया था। इस वर्ल्ड कप के सभी मैच 60 ओवर के थे। फाइनल मैच का स्कोर वेस्टइंडीज 286/9 इंग्लैंड 194  था। 
विजेता वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज 92 रन से जीते
प्लेयर ऑफ द मैच विव रिचर्ड
विजेता टीम के कप्तान क्लाइव लॉयड
उपविजेता इंग्लैंड

तीसरा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 1983

तीसरे विश्व कप क्रिकेट की मेजबानी भी इंग्लैंड ने की थी। इस वर्ल्ड कप के सभी मैच 60 ओवर के थे। इस विश्व कप की विजेता टीम भारत थी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल मैच के स्कोर थे।
IND 183  WI 140
भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रन से हराकर फाइनल मैच जीता था 
विजेता टीम के कप्तान  कपिल देव थे।
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मोहिंद्र अमरनाथ
उपविजेता वेस्टइंडीज

आई सी सी क्रिकेट विश्व कप के विजेता
Source of Image Google

चौथा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 1987

चौथे विश्व कप क्रिकेट की मेजबानी भारत ने की थी। इस वर्ल्ड कप के सभी मैच 50 ओवर के थे। इस विश्व कप की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया थी। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच के स्कोर ये थे।

 ऑस्ट्रेलिया 253/5 इंग्लैंड 246/8 
इस फाइनल मैच मेें ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 रन से हराकर जीता था ।
विजेता टीम के कप्तान एलन बोर्डर थे
उपविजेता टीम इंग्लैंड 
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी डेविड बून

5वां आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 1992

 5वें विश्व कप क्रिकेट की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया/न्यूजीलैंड ने संयुक्त रूप से की थी। इस वर्ल्ड कप के सभी मैच 50 ओवर के थे। इस विश्व कप की विजेता टीम  पाकिस्तान थी|
पाकिस्तान 22 रन से जीता
स्कोर पाकिस्तान 249/ और इंग्लैंड 227
विजेता टीम के कप्तान इमरान खान थे
उपविजेता इंग्लैंड 
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी वसीम अकरम
प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट न्यूजीलैंड के मार्टिन क्रो थे।
(इस पुरस्कार की शुरुआत 1992 विश्व कप से हुई थी)

किस वर्ष विजेता
 टीम
विजेता टीम
का कप्तान
मैच का
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
प्लेयर ऑफ
टूर्नामेंट
1975 वेस्टइंडीज क्लाइव लॉयड क्लाइव लॉयड --
1979 वेस्टइंडीज क्लाइव लॉयड विव रिचर्ड --
1983 भारत कपिल देव मोहिंद्र अमरनाथ --
1987 ऑस्ट्रेलिया एलन बोर्डर डेविड बून --
1992 पाकिस्तान इमरान खान वसीम अकरम मार्टिन क्रो
1996 श्रीलंका अर्जुन रणतुंगा अरविंद डि सिल्वा सनथ जयसूर्या
1999 ऑस्ट्रेलिया स्टीव वॉ शेन वार्न लांस क्लूजनर
2003 ऑस्ट्रेलिया रिकी पोंटिंग रिकी पोंटिंग सचिन तेंदुलकर
2007 ऑस्ट्रेलिया रिकी पोंटिंग एडम गिलक्रिस्ट ग्लेन मैकग्राथ
2011 भारत मोहिंदर सिंह धोनी मोहिंदर सिंह धोनी युवराज सिंह
2015 ऑस्ट्रेलिया माइकल क्लार्क जेम्स फॉल्कनर मिशेल स्टार्क
2019 इंग्लैंड इयान मॉर्गन बेन स्ट्रोक केन विलियमसन
2023 ऑस्ट्रेलिया पैट
कमिंस
ट्रेविस
हेड
विराट
कोहली

छठा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 1996

छठे विश्व कप क्रिकेट की मेजबानी भारत/पाकिस्तान/श्रीलंका ने संयुक्त रूप से की। इस वर्ल्ड कप के सभी मैच 50 ओवर के थे। यह विश्व कप श्रीलंका ने जीता था।
स्कोर ऑस्ट्रेलिया 241 और श्रीलंका 245/3
श्रीलंका 7 विकेट से जीता
विजेता टीम के कप्तान अर्जुन रणतुंगा थे।
 उपविजेता ऑस्ट्रेलिया
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अरविंद डि सिल्वा रहे। प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट सनथ जयसूर्या

7वां आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 1999

7वें विश्व कप क्रिकेट की मेजबानी इंग्लैंड ने की थी। इस वर्ल्ड कप के सभी मैच 50 ओवर के थे। यह विश्व कप ऑस्ट्रेलिया ने जीता था।
स्कोर ऑस्ट्रेलिया 133/2 और पाक 132
ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता
विजेता टीम के कप्तान स्टीव वॉ थे।
 तथा उपविजेता टीम पाकिस्तान के कप्तान वसीम अकरम थे।
 प्लेयर ऑफ द मैच शेन वार्न
प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट लांस क्लूजनर को चुना गया था।

8वां आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2003

8वें विश्व कप क्रिकेट की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका ने की। इस वर्ल्ड कप के सभी मैच 50 ओवर के थे। यह वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। फाइनल मैच का अंतिम स्कोर 359/2 और भारत 234/10  था।
ऑस्ट्रेलिया 125 रन से जीता
विजेता टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग थे।
 तथा उपविजेता टीम भारत के कप्तान सौरव गांगुली थे।
प्लेयर ऑफ द मैच रिकी पोंटिंग
प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट सचिन तेंदुलकर को चुना गया था।

9वां आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2007

9वें विश्व कप क्रिकेट की मेजबानी वेस्टइंडीज ने की थी। इस विश्व कप के सभी मैच 50 ओवर के थे।
यह वर्ल्ड कप भी ऑस्ट्रेलिया ने जीता था।
फाइनल मैच के स्कोर 281/4 और श्रीलंका 215/8 थे
ऑस्ट्रेलिया 53 रन से जीता
विजेता टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग थे
उपविजेता टीम श्रीलंका के कप्तान महिला जयवर्धना थे।
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट
प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट ग्लेन मैकग्राथ को चुना गया था।

10वां आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2011

10वें विश्व कप क्रिकेट की मेजबानी भारत ने की। इस वर्ल्ड कप के सभी मैच 50 ओवर के थे। इस वर्ल्ड कप को भारत ने फाइनल मैच में श्रीलंका को हराकर जीता था। फाइनल मैच का स्कोर श्रीलंका 274/6 भारत 277/4 था। भारत ने यह फाइनल मैच 7 विकेट से जीता था।
विजेता टीम के कप्तान मोहिंदर सिंह धोनी थे
उपविजेता श्रीलंका
प्लेयर ऑफ द मैच मोहिंदर सिंह धोनी
प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट युवराज सिंह
आई सी सी क्रिकेट विश्व कप के विजेता
Source of Image Google

11वां आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015


11वें विश्व कप क्रिकेट की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया/न्यूजीलैंड ने संयुक्त रूप से की। इस वर्ल्ड कप के सभी मैच 50 ओवर के थे।

 यह विश्व कप ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। फाइनल मैच का स्कोर न्यूज़ीलैंड 183 और  ऑस्ट्रेलिया 186/3 था।
ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट से जीता।
विजेता टीम के कप्तान माइकल क्लार्क थे।
उपविजेता टीम  न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन थे।
 मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जेम्स फॉल्कनर
प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट मिशेल स्टार्क को चुना गया।


12वां आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019


12वें विश्व कप क्रिकेट की मेजबानी इंग्लैंड/वेल्स ने संयुक्त रूप से की। इस वर्ल्ड कप के सभी मैच 50 ओवर के थे
स्कोर :- न्यूज़ीलैंड 241/8 और इंग्लैंड 241/10 (मैच टाई) फिर फाइनल सुपर ओवर में जाता है |
स्कोर न्यूज़ज़ीलैंड 15 इंग्लैंड 15 (सुपर ओवर स्कोर बराबरी पर)
सुपर ओवर टाई होने के बाद इंग्लैंड को आईसीसी विश्व कप का विजेता घोषित किया गया है क्योंकि इंग्लैंड ने विश्व कप फाइनल मैच में अपनी पारी में सबसे अधिक चौका लगाया था।
विजेता टीम के कप्तान इयान मॉर्गन थे
उपविजेता न्यूज़ीलैंड
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बेन स्ट्रोक
प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट केन विलियमसन


13वां आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 
2023 

13वें विश्व कप क्रिकेट की मेजबानी भारत ने की। इस वर्ल्ड कप के भी सभी मैच 50 ओवर के थे।
अंतिम चार में पहुंचने वाली टीमें भारत ,ऑस्ट्रेलिया,  दक्षिण  अफ्रीका तथा न्यूजीलैंड थीं।
पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया तथा दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
स्कोर :- भारत 240/10 और ऑस्ट्रेलिया 245/4 
 

विजेता टीम के कप्तान पेट कमींस थे
उपविजेता टीम भारत के कप्तान रोहित शर्मा थे
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस  हेड
प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट भारत के बल्लेबाज विराट कोहली
भारत के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 23 विकेट लिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your valuable suggestions to this post